खुबसूरत
कोन नही दिखना चाहता, इसके लिए हम तरह -
तरह के उपाय अपनाते हैं। लेकिन कई बार हम कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स को काम में ले
लेते है, जिनके साइड इफेक्ट्स काफी नुकसानदायक हो सकते हैं। इसलिए
हमें सुन्दरता बढ़ाने वाले प्रोडक्ट्स को चुनने में सावधानी बरतनी चाहिए हमें
प्राकृतिक चीजों पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए। प्राकृतिक चीजों में जो सौन्दर्य
मिलता है, वो सबसे अच्छा व प्रभावशाली होता है, तो आइये जाने खुबसूरत दिखने के 10 घरेलु नुस्खे -
1.रूखी त्वचा के लिए : अगर आपकी त्वचा रुखी है, तो आप एक बड़ा चम्मच क्रीम और गुलाब जल को मिक्स कर चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं।
2.धूप
से बचाव के लिए : हमारे आंखों के
पास की त्वचा बहुत नाजुक होती है, इसलिए धूप में
झुलस कर काली पड़ जाती है। धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन युक्त अंडर आई क्रीम
जरूर लगाएं और सनग्लास पहनें।
3.प्रोटीन
मास्क : एक बड़ा चम्मच उड़द दाल और
पांच-छ: बादाम रातभर पानी में भिगो कर रख दें। सुबह उन्हें पीस कर पेस्ट बना लें।
फिर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। बीस मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं। इससे
चेहरे पर फे शियल जैसा निखार मिलता है और रंगत भी निखरती है।